दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। देओल परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था और अंतिम संस्कार भी जल्दबाजी में कर दिया गया, जिससे कई सवाल उठे। अब घटना के तीन दिन बाद, उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपना पहला भावुक रिएक्शन साझा किया है।
एक्ट्रेस ने X पर पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा
“धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे प्यारे पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के प्रेमी पिता, मित्र और मार्गदर्शक। सच कहूं तो वो मेरे लिए सब कुछ थे। जीवन के हर उतार-चढ़ाव में उन्होंने मेरा साथ दिया।
उनका खालीपन ताउम्र खलेगा
हेमा मालिनी ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र का विनम्र स्वभाव और लोगों से जुड़ने की उनकी अद्भुत क्षमता ने उन्हें एक अद्वितीय और महान व्यक्तित्व बनाया।मेरी व्यक्तिगत क्षति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। उनका खालीपन मेरी पूरी जिंदगी रहेगा। हमारे साथ बिताए वर्षों की अनगिनत यादें मेरे साथ हमेशा रहेंगी।उनकी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है, और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं।