ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में भाजपा के भीतर उस समय बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब एक भाजपा नेता अपने इलाके में दूसरे नेता की बढ़ती राजनीतिक गतिविधियों से नाराज हो गया। इसी नाराजगी के चलते नेता ने भाजपा जिला प्रधान के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
बताया जा रहा है कि गाली-गलौच के बाद मामला इतना बढ़ गया कि उक्त नेता जिला प्रधान के साथ हाथापाई पर उतर आया। स्थिति बिगड़ती देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
पूर्व विधायक ने किया बीच-बचाव
घटना के दौरान एक पूर्व विधायक बीच-बचाव के लिए आगे आए। उन्होंने भाजपा नेता को रोकने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि यह नेता पहले दूसरी पार्टी से विधायक रह चुका है। रोकने पर वह पूर्व विधायक से भी उलझ गया और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
बहस के बाद और बिगड़ा माहौल
बहस के दौरान पूर्व विधायक का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने भाजपा नेता को कड़ी फटकार लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर तैनात गनमैन को हस्तक्षेप कर दोनों को शांत कराना पड़ा। इसके बावजूद भाजपा नेता नहीं रुका और वहां मौजूद पुराने व सीनियर नेताओं के साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहा। इस व्यवहार से पार्टी के भीतर नाराजगी और बढ़ गई।
पार्टी में बढ़ी एकजुटता, निष्कासन की तैयारी
घटना के बाद भाजपा के कई नेता एकजुट हो गए हैं और उक्त नेता के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की तैयारी में जुट गए हैं। चर्चा है कि वीरवार को सुनील जाखड़ की रैली के बाद इस नेता को पार्टी से बाहर करने की मांग तेज की जाएगी।
हाईकमान तक पहुंचेगा मामला
भाजपा के सीनियर नेताओं का कहना है कि जिस तरह से इस नेता ने जिला प्रधान और वरिष्ठ नेताओं के साथ गाली-गलौच की है, उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेताओं ने स्पष्ट किया कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी हाईकमान से जल्द ही बातचीत की जाएगी।