ख़बरिस्तान नेटवर्क : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक कार हादसे में 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका ईलाज चल रहा है। सभी बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे।
डिवाइडर से टकराकर पेड़ में घुसी
पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फोर्ड इकोस्पोर्ट में यह सभी बर्थडे मनाकर आ रहे थे। स्पीड ज्यादा होने के कारण कार चला रहे स्टूडेंट से वह कंट्रोल नहीं हुई और वह डिवाइडर से टकराकर पेड़ में जा घुसी। हादसा करीब देर रात डेढ़ बजे हुए है। मृतकों की पहचान कर ली गई है।
सभी मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान कारगयाला सुमित (20 साल) निखिल (20) देवाला सूर्या तेजा (20) और बलमूरी रोहित (18) के रूप में हुई है। वहीं स्टूडेंट की पहचान सुंकारी नक्षत्रा (20) के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने बताया कि पीड़ित को तुंरत अस्पताल भेज दिया गया जिसका इलाज जारी है। मृतकों के शव चेवेल्ला गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।