ख़बरिस्तान नेटवर्क : डॉक्टर ललित चावला के पिता डॉ. जे. एन. चावला का निधन हो गया है। उनके निधन से चावला परिवार के साथ-साथ समाज और चिकित्सा जगत को गहरा सदमा पहुंचा है। डॉ. चावला न केवल एक अनुभवी और कुशल डॉक्टर थे, बल्कि वे अपने सरल स्वभाव, नेक दिल और मार्गदर्शक व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते थे। समाज सेवा और मरीजों के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा सम्मान के साथ याद किया जाएगा।
डॉ. जे. एन. चावलाकी अंतिम यात्रा और विदाई की रस्में आज 9 जनवरी 2026 को संपन्न की जाएंगी। उनका दाह संस्कार शाम 4:00 बजे श्मशान घाट, बस्ती गुजां (दिलबाग नगर), जालंधर में किया जाएगा। परिवार ने सभी परिचितों, शुभचिंतकों और शहरवासियों से अपील की है कि वे अंतिम विदाई में शामिल होकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस अपार दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार-डॉ. ललित चावला (सुपुत्र), विहान चावला (पौत्र), श्री साईं क्लिनिक एवं लैबोरेटरी, गुरु नानक हेल्थ सेंटर और समस्त चावला परिवार ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति की कामना की है और सभी से प्रार्थना की है कि वे प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए मंगल कामना करें।