नवांशहर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर लंगडोआ बाईपास के पास बस पलट गई है। घनी धुंध होने के कारण दिखाई न देने के कारण टूरिस्ट बस सड़क नजदीकी खेतों में पलट गई। इस बस में महाराष्ट्र से नॉर्थ जोन के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा पर आए बस में बैठे 50 विद्यार्थी हादसे में बाल-बाल बचे हैं।
सुरक्षित हैं बस में सवार विद्यार्थी
सड़क हादसे की जानकारी सड़क सुरक्षा फोर्स तथा पुलिस को दे दी गई। मौके पर ही दोनों ने घटना स्थल पर पहुंचकर बस में बैठे विद्यार्थियों को सुरक्षित तौर पर बाहर निकाला है। इस संबंध में एस.एस.एफ और केए.एस.आई ने बताया कि मुंबई से नार्थ जोन के ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा के लिए आए करीब 50 विद्यार्थी से भरी टूरिस्ट बस मनाली में जा रही थी। सुबह करीब 4 बजे बस चला रहे ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया। इसके कारण बस नवांशहर-बलाचौर मार्ग पर लंगडोआ बाईपास के पास सेखों फार्म के सामने पलट गई।
3-4 विद्यार्थियों को आई मामूली चोटें
ए.एस.आई ने बताया कि बस खेतों में पलटने के कारण कई पेड़ भी टूट चुके हैं। 3-4 विद्यार्थियों को मामूली चोटें भी आई थी जिनको प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। अन्य बस का इंतजाम करके विद्यार्थियों को मनाली भेज दिया गया है।