ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में चाइना डोर पर बैन होने के बावजूद लोहड़ी और मकर संक्रांति के त्योहार से पहले इसका अवैध कारोबार एक बार फिर सामने आया है। राज नगर इलाके में एक बंद पड़े घर से भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर घर के ताले खुलवाए और कार्रवाई को अंजाम दिया।
कोर्ट के आदेश पर खोले गए ताले
कोर्ट से आदेश मिलने के बाद एसीपी आदित्य खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर के अंदर बने दो कमरों में बड़ी संख्या में बोरे रखे मिले, जिनकी जांच करने पर उनमें चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए। एसीपी ने खुद बोरों को फाड़कर सामग्री की जांच की और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।
घर के मालिक की पहचान की जा रही
एसीपी आतिश भाटिया ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घर किसका है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर मालिक की पहचान की जा रही है और मामले में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस संबंध में देर रात एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है, हालांकि शुरुआत में उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
पुलिस के अनुसार रोमी जोशी नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं घर के मालिक सतपाल भी मौके पर मौजूद नहीं थे।
क्वार्टर में रहने वाली महिला ने किया बड़ा खुलासा
घर के क्वार्टर में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि यह मकान सतपाल नामक व्यक्ति का है। महिला का कहना है कि जब से वह यहां रहने आई है, तब से दोनों कमरों पर ताले लगे हुए थे और उसे अंदर रखे सामान की कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस महिला के बयान के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है।



