जालंधर-दिल्ली हाईवे पर गोराया में देर रात एक तेज धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। टायर फटने से सेब से भरा ट्रक (JK-08-Q-8112) पलट गया। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जिसके बाद ढाबा मालिक और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए मौके पर पहुंचे। करीब 500 पेटियों में भरे सेब में से 150 पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
हरियाणा जा रहा था ट्रक
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रक को सीधा करवाया और सड़क से सेब हटाकर ट्रैफिक सुचारु करवाया। हादसे में चालक सुरक्षित बच गया। ट्रक भिवानी, हरियाणा के लिए जा रहा था। पुलिस ने बताया कि हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ है। हादसे के बाद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया।
गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ हादसा
यह हादसा गाड़ी का टायर फटने के कारण हुआ । हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। वही ट्रक मालिक और मंडी आढ़तियों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।



