गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान क्रैश हुआ है। इस विमान में करीब 240 – 242 लोग सवार थे। यह विमान रिहायशी इलाके में गिरा है।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का Live Video –
अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़े एयर इंडिया के विमान में 242 यात्री सवार थे। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई। pic.twitter.com/Av8T43pPzv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 12, 2025
घटना के बाद इलाके की सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) June 12, 2025
घटना के बाद विमान में लगी आग
घटना के बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। घटना से जूरी सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश की कई वीडियो भी वायरल हो रही हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है।
अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री से की बात
इस घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की। जानकारी के अनुसार टेकऑफ के बाद विमान असंतुलित हो गया और एक पेड़ से जा टकराया। बताया जा रहा है कि खाली इलाके में गिरने से विमान में तेज धमाका हुआ । विमान में कई वीवीआईपी यात्री भी सवार थे।
— Air India (@airindia) June 12, 2025