ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में हाल ही में एक युवक की तरफ से आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। मृतक के परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने स्थानीय पार्षद पति सुदेश भगत सहित कुल पांच लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।
क्या था मामला?
बीते दिनों भार्गव कैंप इलाके के एक युवक ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। मृतक के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे का रिश्ता हुआ था, लेकिन लड़की बाद में शादी से मुकर गई। इस कारण मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
इन लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने मृतक के परिवार के बयानों के आधार पर पार्षद पति सुदेश भगत भार्गव कैंप, कशिश मृतक की पूर्व मंगेतर, निवासी बस्ती शेख, लड़की के पिता, मां रेखा और नानी पर केस दर्ज किया गया है।



