पाकिस्तान में आए 5.2 तीव्रता के भूकंप के कुछ ही घंटों बाद शुक्रवार को कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पश्चिम बंगाल शुक्रवार सुबह भूकंप के झटकों से हिल गया। बांग्लादेश में आए 5.5 तीव्रता के भूकंप का असर सीमावर्ती जिलों में दिखाई दिया। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप सुबह 10:08 बजे आया और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी, जो सतह पर अधिक प्रभाव डाल सकती है।
भूकंप क्यों आते हैं?
भूकंप की वजह धरती की संरचना से जुड़ी होती है। पृथ्वी की बाहरी परत कई टेक्टॉनिक प्लेटों से बनी है, जो लगातार गतिशील रहती हैं। ये प्लेटें जब एक-दूसरे से टकराती या रगड़ खाती हैं तो ऊर्जा निकलती है। यही ऊर्जा जब तरंगों के रूप में धरती की सतह तक पहुंचती है, तो कंपन पैदा होता है जिसे हम भूकंप कहते हैं।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, प्लेटों की धीमी गति और फ्रिक्शन के कारण जब तनाव बढ़ जाता है, तो अचानक ऊर्जा रिलीज होती है और यही भूकंप का मुख्य कारण है।



