किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 102 से आमरण अनशन पर हैं। पर अब उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते दिनों उनकी सेहत काफी ज्यादा खराब हो गई है। उनके पैरों में सूजन, शरीर में पानी की कमी हो रही है। उनके शरीर का अधिकतर पानी पेशाब के जरिए बाहर निकल जा रहा है। जिस वजह से शरीर सिकुड़ना भी शुरू हो चुका है।
ड्रिप लगना भी हुआ बंद
जगजीत डल्लेवाल की सेहत को लेकर पहले उन्हें ड्रिप लगाई जाती थी। पर अब उन्हें ड्रिप लगना भी बंद हो गया है। हालांकि डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है और पल-पल की रिपोर्ट सरकार को दे रही है।
कल महिला किसानों की महापंचायत
किसानों और केंद्र के साथ 19 मार्च को 7वें दौर की मीटिंग रखी गई है। पर इस मीटिंग से पहले 8 मार्च को किसान महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके बाद पूरे प्रदेश में किसान महापंचायत की तैयारियां की जाएंगी। 8 मार्च को भी किसान नेता संघर्ष को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।