नेशनल मार्टियर मेमोरियल कमेटी के सदस्यों की ओर से बीडी आर्य कॉलेज जालंधर छावनी के संयुक्त तत्वाधान में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसके सोल, डॉ. राजन शर्मा, पुनीत भारती शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समिति के अध्यक्ष डॉ. अनूप वत्स ने कहा कि समिति पिछले 32 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित कर रही है तथा नेता जी के योगदान से युवाओं को परिचित करा देशभक्ति से जोड़ने का काम कर रही है।
.jpeg)
डॉ. राजन शर्मा ने नेता जी के जीवन दर्शन, विचारधारा और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ब्रिग्रेडियर एसके सोल ने विद्यार्थियों को अपने राष्ट्रीय नायक के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुरेश शर्मा, संतोष भल्ला, सुरिंदर सैनी, मेजर शमशेर सिंह की पड़पोती को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
देशभक्ति विषय पर आधारित अंतर विद्यालय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंश, दीया, दूसरा स्थान प्रीतिका, लवली, तीसरा स्थान अभिषेक ने हासिल किया। इस अवसर पर सावित्री शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रधान करण अग्रवाल और खुशबू ने इस भव्य आयोजन पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक समिति और कॉलेज के प्रयासों की सराहना की।
डॉ. रवि शर्मा और मिनी वर्मा के सहयोग किया तथा मंच का संचालन गुर बख्शीश ने किया। यहां मधू सूदन शर्मा, मनमोहन सिंह, जतिंदर कक्कड़, एनके सहगल, एसएस शर्मा, चंद्र अरोड़ा, जसवंत मिनहास व अन्य उपस्थित थे।