View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

3:18 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

New Safari and Harrier launched in bold look on the 27th anniversary of Safari : सफारी की 27वीं वर्षगांठ पर टाटा मोटर्स इंडिया ने अपनी दो एसयूवी सफारी और हैरियर का नया स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल लिमिटेड एडिशन है, जिसके केवल 2,700 यूनिट की ही बिक्री की जाएगी। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो इसे रेगुलर मॉडलों से अलग बनाता है। चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, टाटा मोटर्स लंबे समय से भारत में एसयूवी सेगमेंट में सबसे आगे रहा है। टाटा सफारी, जिसने भारतीय बाजार में एक लाइफस्टाइल एसयूवी की अवधारणा को पेश किया अब उसके घरेलू बाजार में 27 साल पूरे होने के अवसर पर नया स्पेशल स्टील्थ एडिशन लॉन्च किया है। 

Stealth एडिशन में ख़ास

हैरियर और सफारी स्टील्थ एडिशन, प्रसिद्ध लैंड रोवर D8 प्लेटफॉर्म से लिए गए मजबूत OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। स्टील्थ एडिशन को बिल्कुल नए स्टील्थ मैट ब्लैक फिनिश के साथ सजाया गया है, जो इन दोनों एसयूवी के लुक को और भी बेहतर बनाता है। हैरियर स्टील्थ दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 25.09 लाख रुपये और सफारी स्टील्थ (6 और 7 सीटर दोनों में उपलब्ध) की शुरुआती कीमत 25.74 लाख रुपये है।

Stealth एडिशन की कीमत

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम)

Harrier Stealth 25.09 लाख

Safari Stealth 25.74 लाख

पावर और परफॉर्मेंस

सफारी और हैरियर स्टील्थ एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है यानी ये दोनों एसयूवी मौजूदा पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ही आते हैं। इनमें 2.0-लीटर की क्षमता का दमदार डीजल इंजन दिया गया है जो 165.70 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

मिलते हैं ये फीचर्स

टाटा सफारी और टाटा हैरियर स्टील्थ एडिशन फीचर्स के मामले में भी काफी हद तक एक समान ही है। कार के इंटीरियर में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री इसके केबिन को और भी प्रीमियम फील देता है। 19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स पर दौड़ने वाले इस एसयूवी के केबिन में वॉयस-असिस्टेड डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

इनबिल्ट मैप माय इंडिया

31.24 सेमी के हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मनोरंजन के लिए आर्केड ऐप स्टोर, रिमोट कनेक्ट के लिए एलेक्सा होम 2 कार, नेविगेशन के लिए इनबिल्ट मैप माय इंडिया, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हरमन ऑडियोवर्क्स, स्लाइडिंग आर्म-रेस्ट और स्प्रिंकलर नोजल के साथ एक इमर्सिव JBL 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

इसकी सेफ्टी जबरदस्त

सेफ्टी के तौर पर स्टील्थ एडिशन में लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुरक्षा दी गई है। जिसमें इंटेलिजेंट स्पीड असिस्ट फ़ीचर (सेगमेंट में पहली बार), 7 एयरबैग और 17 सेफ्टी फ़ंक्शन के साथ ESP समेत 21 फ़ंक्शनलिटी हैं, जो इसे अपने सेग्मेंट की सबसे सुरक्षित SUV में से एक बनाती हैं। 

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

बॉडी बिल्डर घुम्मन के निधन के बाद अस्पताल पर उठे सवालपंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी-बिल्डर और फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार शाम को निधन हो गया। पूरा पढ़ें जालंधर SHO भूषण कुमार केस में SSP को नोटिसजालंधर में फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूरा पढ़ें पाकिस्तान […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात कर पंजाब की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है। मुलाकात के बाद सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रियंका गांधी के साथ फोटो पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और हाल ही में राज्यसभा सीट छोड़कर मंत्री बने संजीव अरोड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे। सीएम भगवंत मान ने इस मौके पर राजिंदर गुप्ता के कारोबारी और समाज […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पाकिस्तान ने वीरवार रात को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों को निशाना बनाकर एयरस्ट्राइक की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में सनसनीखेज दावा किया गया है कि एयरफोर्स ने इस हमले में TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मार गिराया है। TTP चीफ ने खबरों […]

|

|

|

खबरिस्तान नेटवर्क। ये कहानी है पंजाब की धरती से उठे एक ऐसे युवक की… जिसने दुनिया को बताया कि ताकत इरादों से बनती है। लोग कहते थे – “शरीर मांसाहार से बनता है।” लेकिन उसने साबित कर दिया – शरीर कड़ी मेहनत… और विश्वास से बनता है। उसका नाम था वरिंदर सिंह घुमन। दुनिया के […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों (ISI) का मुख्य ध्यान पंजाब का माहौल खराब करने पर केंद्रित हो गया है। इसी रणनीति के तहत अगस्त महीने से लगातार पंजाब में हैंड ग्रेनेड और छोटे हथियार भेजे जा रहे हैं। जालंधर में RDX और IED की बड़ी बरामदगीशांति भंग करने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मिट्टी के लाल, वेजिटेरियन बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का 43 साल मेंनिधन हो गया। अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एक छोटे से ऑपरेशन के लिए गए वरिंदर को नियति ने छीन लिया, जब सर्जरी के दौरान उन्हें दो बार हार्ट अटैक आए और वह जिंदगी की जंग […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में फिल्लौर थाने के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नाबालिग रेप पीड़िता और उसकी मां से अश्लील हरकतें करने के कथित मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग ने जालंधर के एसएसपी को नोटिस जारी किया है और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। महिला आयोग ने […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : फिलीपींस के दक्षिणी मिंडानाओ द्वीप के पास शुक्रवार सुबह समुद्र में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, हालांकि कुछ समय बाद पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और सुनामी का खतरा टल गया है। फिलीपींस की भूकंप […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मशहूर शाकाहारी बॉडी-बिल्डर और फिल्म पर्सनेलिटी वरिंदर सिंह घुम्मन का वीरवार शाम को निधन हो गया। उन्होंने अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान दो हार्ट अटैक आने के बाद दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद उनके परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। अस्पताल पर लापरवाही […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क