पंजाब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के जत्थे के साथ पाकिस्तान में गुरुधामों के दर्शन के लिए गई कपूरथला की सरबजीत कौर की भारत वापसी फिलहाल टल गई है। पाकिस्तान सरकार ने सरबजीत को भारत भेजने के बजाय उसकी वीजा अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, इस्लाम धर्म स्वीकार करने के बाद सरबजीत कौर ने अपना नाम बदलकर नूर फातिमा हुसैन रख लिया है। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री मोहम्मद तलाल चौधरी ने उसे देश निकाला न देने और वीजा बढ़ाने की अपील को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही लाहौर की एक अदालत में मामला विचाराधीन होने के कारण उसकी तत्काल भारत वापसी पर रोक लगा दी गई है।
फिलहाल सरबजीत कौर लाहौर स्थित महिलाओं के शेल्टर होम ‘दार-उल-अमन’ में रह रही है, जहां उसकी नियमित चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला उसकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सरबजीत के वकील अली चंगेजी संधू ने बताया कि लाहौर हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के चलते पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने भारत वापसी के लिए जरूरी एग्जिट परमिट जारी करने पर अस्थायी रोक लगा दी है।
उधर, इस मामले पर धार्मिक और सामाजिक संगठनों की नजर बनी हुई है। एसजीपीसी ने भी सरबजीत कौर की सुरक्षित भारत वापसी को लेकर केंद्र सरकार से राजनयिक हस्तक्षेप की अपील की है।