जालंधर में शिवपुरी प्रबंधक कमेटी ने बसंत पंचमी के मौके पर छिन्ज मेले को लेकर मीटिंग की। इस मीटिंग कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग में फैसला लिया गया कि इस बार मेले में पंजाब के नाम पहलवानों को भी बुलाया जाएगा। 2 फरवरी को होने जा रहे मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।
वीर हकीकत राय की याद में मनाया जाता है मेला
आपको बता दें कि छिन्ज मेला बाल वीर हकीकत राय की याद में मनाया जाता है। 2 फरवरी बसंत पचंमी के मौके पर सुबह 10 बजे झंडा रस्म के साथ इस मेले की शुरूआत होगी। वहीं पंजाब से अलग-अलग इलाकों से आए पहलवानों की कुश्तियां सुबह 11 बजे से होंगी।
इस दौरान यह लोग उपस्थित रहे
इस दौरान शिवपुरी अखाड़ा कमेटी हरनामदासपुरा के प्रधान व आप नेता जिम्मी शेखर कालिया, सुशील सैनी बब्बल पहलवान ( सब इंस्पेक्टर), कमल उस्ताद (शिवपुरी अखाड़ा कमेटी हरनामदासपुरा), मंगल पहलवान (अखाड़ा नाथा बगीची), राजिंदर पहलवान (अखाड़ा जगजीत रेसलिंग एकेडमी वरियाणा), हरविंदर सिंह भोला (टैक्सी ड्राइवर यूनियन प्रधान कपूरथला चौक), पंकज कुमार (टैक्सी ड्राइवर यूनियन सेक्रेटरी) मौजूद रहे।