पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, आज लुधियाना में कई जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली लाइनों की तत्काल मरम्मत के कारण 11 केवी बिजली लाइनें बंद रहेंगी । साथ ही अनाज मंडी फीडर, 11 के.वी. नेहरू विहार, 11 के.वी. क्राउन फीडर, 14 के.वी. आंबेडकर नगर फीडरो पर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई एहतियात के तौर पर बंद रखी जाएगी।
जिसके कारण उक्त सभी इलाकों में बिजली की सप्लाई व्यवस्था प्रभावित रहेगी। बिजली घर में तैनात एसडीओ शिव कुमार ने बताया कि इस दौरान 11 के.वी कुतबेवाल फीडर से संबंधित इलाकों में बिजली के तारों के नए जाल बिछाने के चलते सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी। उन्होंने इलाका निवासियों को होने वाली सुविधा को लेकर खेद व्यक्त करते हुए लोगों से सहयोग देने की अपील की है।