View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

3:59 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Three FLOP actors will shine their fortunes on the shoulders of Sunny Deol : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 कई मायनों में खास रहा था। वहीं इस साल के मध्य में ही एक और स्टार का फिर से उदय देखने को मिला। लगभग इंडस्ट्री से बाहर चल रहे एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 आई। फिल्म को पहले पार्ट की लोकप्रियता का फायदा मिला और इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन देखते ही देखते कर डाला अब तो आलम ये है कि सनी देओल अपने साथ ही दूसरे बड़े और हमउम्र एक्टर्स की भी नैया पार लगाने की ओर बढ़ रहे हैं और ये काम वे करने जा रहे हैं अपनी अपकमिंग फिल्म बाप से। मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। मतलब की 80s के 4 बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म आ रही है जिन्होंने ऑडियंस को दशकों से एंटरटेन किया है। 

80s के दशक के 3 बड़े कलाकार आएंगे नजर 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म को लेकर खुलासा हुआ है। फिल्म का नाम बाप है। ये मूवी गदर 2 से पहले ही रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म किन्हीं कारणों से नहीं रिलीज हो पाई थी अब इस फिल्म को लेकर अपडेट आने शुरू हो गए हैं। फिल्म मार्को के विलन कबीर दुहान सिंह ने फिल्म बाप पर कई अपडेट दिए हैं। सनी देओल इस फिल्म के लीड एक्टर होंगे और इसमें 80s के दशक के 3 और बड़े कलाकार नजर आएंगे। 

सनी देओल कराएंगे 3 सुपरस्टार्स को सुपरहिट

कभी भी किसी का वक्त एक जैसा नहीं रहता है। सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। एक समय ऐसा था जब सनी देओल एकदम से गायब हो गए थे। उनकी फिल्में आती भी थीं तो कब चली जाती थीं पता ही नहीं चलता था लेकिन इस दौरान संजय दत्त की फिल्में चल रही थीं मगर अब आलम ये है कि सनी देओल ने गदर 2 से धमाकेदार वापसी कर ली है वहीं दूसरी तरफ संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मिथुन की फिल्में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। 

मिथुन, संजय और जैकी का 3 फिल्मों का हाल?

संजय दत्त

संजय दत्त की बात करें तो पिछला कुछ समय उनके लिए बहुत खास नहीं रहा है। वे जवान फिल्म का हिस्सा थे लेकिन इसमें उनका रोल बहुत ही छोटा था। वहीं यश की फिल्म केजीएफ में उनके रोल को पसंद किया गया था और फिल्म चली भी थी लेकिन इसके बाद सुपरस्टार की कोई भी फिल्म उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकी है। शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान, गुणचढ़ी, लियो और डबल आई स्मार्ट जैसी फिल्में आईं. लेकिन कोई भी फिल्म बड़ा प्रदर्शन नहीं कर सकी। .

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ की बात करें तो एक्टर की पिछले कुछ फिल्में भी कमाल नहीं दिखा पाई हैं। सिंघम अगेन में साइड विलन का रोल था लेकिन ये फिल्म भी बजट के हिसाब से औसत कमाई ही कर पाई थी। वहीं उनकी पिछली फिल्म वरुण धवन की बेबी जॉन थी। इस फिल्म की बात करें तो इसमें तो जैकी लीड विलन थे लेकिन फिर भी फिल्म का हाल बेहाल रहा। इसके अलावा उनकी फोन भूत और मस्त में रहने का भी खास नहीं चली। देखना होगा कि इस फिल्म से जैकी का ट्रैक रिकॉर्ड बदलेगा।

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो वे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार हैं और काफी समय से फिल्मों का हिस्सा हैं। वे करीब 350 फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वे अभी भी फिल्में कर रहे हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। उनकी पिछली फिल्मों की बात करें तो वे शास्त्री, शोनतान, प्रजापति और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म का हिस्सा रहे हैं। कश्मीर फाइल्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों में से कोई भी एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं रही थी। 

दिग्गज सनी देओल के कंधे पर फिल्म का भार

फिल्म में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार हैं लेकिन फिल्म का भार तो पूरी तरह से सनी देओल पर ही टिका हुआ है। सनी देओल का आत्मविश्वास गदर 2 के बाद से बढ़ा हुआ है और ऐसे में सुपरस्टार अब अपने साथी कलाकारों की नैया पार कराने के लिए तैयार हैं। देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस परीक्षा में ऑडियंस का कैसा साथ मिलता है। अगर इन तीनों एक्टर्स को अपना रिकॉर्ड सुधारना है तो निसंदेह उनके पास इस फिल्म से एक्सपोजर का बड़ा मौका है।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक कांग्रेस नेता बलवान रंगा का बेटा भी शामिल है। हादसा गोहाना इलाके के रूखी गांव के पास जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के घिलोड़ गांव के […]

|

|

|

मोहाली में मां का दूध पीने के बाद ढाई महीने के बच्चे की मौ’त पंजाब के मोहाली के सेक्टर-82 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढाई साल के बच्चे की दूध पीने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। पूरा पढ़ें अफगान सैनिकों का PAK चौकियों पर हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान […]

|

|

|

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा और शाकाहारी बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के संस्कार के दौरान मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाओं के बाद अब नया मामला सामने आया है। जालंधर मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब पर जब दुखों का […]

|

|

|

पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ विशेष दवाओं की खरीद और उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश (एमपी) में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की मौत की घटना हुई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ […]

|

|

|

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से 30 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर IPS के निर्देशानुसार ADCP (Operations) श्री विनीत अहलावत और ACP (Cyber Crime) श्रीमती रूपदीप कौर के सहयोग से की गई। कमिश्नरेट […]

|

|

|

सर्दियों में घने कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए रद्द करने का फैसला किया है। सभी आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए गए हैं कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग न की जाए। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन […]

|

|

|

जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों के बीच साइड देने को लेकर मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गया। गली नंबर 2 में कार चालक और स्कूटी चालक के बीच बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। कार चालक ने गली से निकलते समय […]

|

|

|

पंजाब में अब रात के समय ठंड बढ़ने लगी है, जबकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ शांत होने के बाद से औसतन तापमान में वृद्धि हुई है, लेकिन राज्य का तापमान अभी भी सामान्य से 2.2 डिग्री कम बना हुआ है। वही […]

|

|

|

पंजाब के मोहाली के सेक्टर-82 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढाई साल के बच्चे की दूध पीने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। मां ने बच्चे को दूध पिलाकर सुलाया था, लेकिन कुछ देर बाद बच्चे ने दूध की उल्टी की, जिससे दूध उसकी सांस नली में चला गया […]

|

|

|

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शनिवार देर रात भीषण गोलीबारी हुई। अफगान सैनिकों ने सीमा पार कई पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया। अफगान तालिबान ने दावा किया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के तीन दिन पहले किए गए हवाई हमलों के जवाब में की गई है। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के अनुसार, इस हमले में 12 […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क