पंजाब के लुधियाना में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना जगराओं के गांव काउंके खोसा की है। जानकारी के अनुसार दो चचेरे भाई शादी समारोह से लौट रहे थे , लेकिन रास्ते में बाइक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव रसूलपुर मल्ला के रूप में हुई है।
रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने मारी टक्कर
थाना सदर के एएसआई धरमिंदर सिंह के अनुसार पीड़ित परमिंदर सिंह ने बताया कि वह और उसका चचेरा भाई हरप्रीत गांव किशनपुरा में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में एक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।
अस्पताल ले जाते हुए गई जान
जिसके बाद हादसे में घायल हरप्रीत को पहले जगराओं के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया। लुधियाना जाते समय रास्ते में ही हरप्रीत की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।