View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

6:33 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Vinfast two great electric SUVs coming in Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 से पहले ऑटोमेकर कंपनी विनफास्ट ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इंडिया मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हिस्सा लेने जा रही है। वियतनामी मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी विनफास्ट ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7 और VF9 को शोकेस करेगी। आइए जानते हैं कि विनफास्ट की ये दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल लेवल पर किन खूबियों के साथ आती हैं। इसके फ्रंट और रियर दोनों में एक जैसे लाइटिंग एलिमेंट दिए गए हैं। दोनों वेरिएंट में 75.3 kWh की बैटरी है। 

विनफास्ट VF7

यह एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो एलईडी डीआरएल, लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए ट्रेपोजॉइडल हाउसिंग और कर्व्ड बोनट वाले डिजाइन के साथ आती है। इसमें ग्लॉसी ब्लैक फेंडर, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर मोल्डिंग और बड़े 20-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। VF7 में फ्लश डोर हैंडल, ब्लैक-आउट पिलर और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ डुअल-टोन ORVM दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें रेक्ड विंडशील्ड, प्रॉमिनेंट रूफ माउंटेड स्पॉयलर, शार्क फिन एंटीना और लेयर्ड टेलगेट डिजाइन दिया गया है। 

दो वेरिएंट में उपलब्ध 

वैश्विक स्तर पर उपलब्ध VF7 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जो Eco और Plus हैं। Eco वेरिएंट में सिंगल मोटर है जबकि Plus वेरिएंट में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर है। Eco वेरिएंट 201 hp की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जबकि Plus वेरिएंट 348 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। VF7 में ADAS फीचर जैसे हाइवे असिस्ट (लेवल 2), लेन सेंटरिंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और इमरजेंसी लेन कीप असिस्ट हैं। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की रेंज 431 किमी (WLTP) है।

Vinfast VF9

7-सीटर प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। इसमें स्लीक LED हेडलैंप और LED DRL, स्कल्प्टेड बोनट और बड़ी क्लोज्ड ग्रिल है। इसके साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल और ब्लैक-आउट पिलर हैं। इसे क्रिमसन रेड, विनफास्ट ब्लू और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। VF9 में 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पैनोरमिक फिक्स्ड ग्लास रूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। 

रेंज 468 किलोमीटर

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ADAS फीचर दिए गए हैं। इसमें 123-kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो डुअल मोटर AWD सेटअप के साथ आता है। इसमें लगी बैटरी 402 hp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे VF7 की तरह Eco और Plus दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके Eco वैरिएंट की रेंज 531 किलोमीटर और Plus वैरिएंट की रेंज 468 किलोमीटर है। दोनों को करीब 35 मिनट में 10% से 70% तक चार्ज किया जा सकता है।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। हंटिंगटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के पास टेकऑफ के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पूरा पढ़ें जालंधर में बस का इंतजार कर रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह एक […]

|

|

|

टेकऑफ के बाद क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। हंटिंगटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के पास टेकऑफ के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पूरा पढ़ें जालंधर में बस का इंतजार कर रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह एक […]

|

|

|

अमेरिका के कैलिफोर्निया में शनिवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया। हंटिंगटन स्ट्रीट और पैसिफिक कोस्ट हाइवे के पास टेकऑफ के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो हेलीकॉप्टर सवार और तीन सड़क पर मौजूद लोग शामिल हैं। सड़क पर गिरकर क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर हादसा स्थानीय […]

|

|

|

पंजाब के जालंधर में रविवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में 16 साल की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। मृतका की पहचान रोमनप्रीत कौर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतका रोमनप्रीत कौर, […]

|

|

|

हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक कांग्रेस नेता बलवान रंगा का बेटा भी शामिल है। हादसा गोहाना इलाके के रूखी गांव के पास जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार, रोहतक जिले के घिलोड़ गांव के […]

|

|

|

मोहाली में मां का दूध पीने के बाद ढाई महीने के बच्चे की मौ’त पंजाब के मोहाली के सेक्टर-82 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ढाई साल के बच्चे की दूध पीने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। पूरा पढ़ें अफगान सैनिकों का PAK चौकियों पर हमला अफगानिस्तान और पाकिस्तान […]

|

|

|

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंधा और शाकाहारी बॉडी बिल्डर एवं एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के संस्कार के दौरान मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाओं के बाद अब नया मामला सामने आया है। जालंधर मॉडल टाउन मार्केट के प्रधान राजीव दुग्गल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि पंजाब पर जब दुखों का […]

|

|

|

पंजाब के सभी सरकारी अस्पतालों में आठ विशेष दवाओं की खरीद और उपयोग पर पाबंदी लगा दी है। हाल ही में मध्य प्रदेश (एमपी) में कफ सिरप पीने के बाद 20 से ज्यादा बच्चों की मौत की मौत की घटना हुई थी। जिसके बाद पंजाब सरकार ने कड़ा एक्शन लेते हुए प्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ […]

|

|

|

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से 30 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर जालंधर, श्रीमती धनप्रीत कौर IPS के निर्देशानुसार ADCP (Operations) श्री विनीत अहलावत और ACP (Cyber Crime) श्रीमती रूपदीप कौर के सहयोग से की गई। कमिश्नरेट […]

|

|

|

सर्दियों में घने कोहरे और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चंडीगढ़ से चलने वाली 8 ट्रेनों को सीमित अवधि के लिए रद्द करने का फैसला किया है। सभी आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए गए हैं कि इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग न की जाए। अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क