पंजाब में एक दर्दनाक हादसे में परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 19 साल के मुखविंदर कुमार के रूप में हुई है । मुखविंदर गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था।
जानकारी के अनुसार मुखविंदर गुरदासपुर से अपने गांव जा रहा था, लेकिन रास्ते में मोटरसाइकिल का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में मुखविंदर की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक युवक के पिता जसविंदर कुमार और पूर्व सरपंच हरपाल सिंह ने बताया कि बेटे का जन्मदिन होने के कारण वह कल रात गुरदासपुर गया हुआ था ।
माता-पिता का था इकलौता बेटा
लेकिन जब वह रात को घर लौट रहा था तो रास्ते में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। बता दें कि मृतक युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।