ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के कैबिनेट मंत्री के काफिले के साथ एक्सीडेंट हो गया है। पर गनीमत रही कि इस एक्सीडेंट में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ETO को कुछ नहीं हुआ है। यह हादसा गुरदासपुर में कलानौर-गुरदासपुर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ है।
दरअसल मंत्री के काफिले की पायलट गाड़ी से एक दूसरी कार की भीषण टक्कर हो गई, जो अचानक काफिले में घुस गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं हादसे में 5 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
4 गनमैनों के सिर में गंभीर चोट
इस हादसे में मंत्री हरभजन सिंह ETO के काफिले में सवार 4 गनमैन और दूसरी कार का चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस समय यह हादसा हुआ मंत्री हरभजन सिंह ETO खुद भी काफिले में मौजूद थे।
उनके साथ अफसरों की टीम भी थी। डॉक्टरों के मुताबिक चार घायल गनमैनों में से तीन के सिर पर गहरी चोटें आई हैं।
मंत्री ने तुरंत रुकवाया काफिला
हादसे के बाद मंत्री हरभजन सिंह ETO ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और मौके पर स्थिति संभाली। उनकी टीम ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया।
घायल जवानों और कार चालक को तुरंत इलाज के लिए कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, कलानौर भेजा गया। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ अपने सफर के लिए आगे रवाना हो गए।