पंजाब सरकार ने माघी मेले को ध्यान में रखते हुए 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में पंजाब सरकार के पर्सोनल विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार 14 जनवरी को जिला श्री मुक्तसर साहिब के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉरपोरेशन और सरकारी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह निर्णय माघी मेले के दौरान बड़ी संख्या में संगतों और श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए लिया गया है।
वही चंडीगढ़ में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। यहां के सभी सरकारी, प्राइवेट, गवर्नमेंट एडेड व मान्यता प्राप्त स्कूल अब 17 जनवरी तक बंद रहेंगे। पहले स्कूल 15 जनवरी को खुलने थे। लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने छुटि्टयां बढ़ाने की घोषणा कर दी। दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने 13 जनवरी तक स्कूल बंद किए हैं। 14 जनवरी से स्कूल फिर खुलेंगे। हालांकि बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां और बढ़ सकती है।



