ख़बरिस्तान नेटवर्क : भाजपा के सीनियर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर में सुबह-सुबह आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
सुबह 8 बजे की है घटना
जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 8 बजकर 5 मिनट पर हुई। रविशंकर प्रसाद का सरकारी आवास लुटियंस जोन में मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर कोठी नंबर 21 में स्थित है। शुरुआत में फायर ब्रिगेड की टीम को कोठी नंबर 2 में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद टीम ने पुष्टि की कि आग कोठी नंबर 21 में लगी है, जो भाजपा नेता का निवास हैं।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है
फायर ऑफिसर सुरेश एम ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना मिली थी। हमने आग बुझा दी है। आग कमरे में लगी थी। आग के कारण का पता नहीं चला है। टीमें जांच कर रही है। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आग घर के एक कमरे में रखे बेड से शुरू हुई थी। जैसे ही आग की लपटें दिखाई दीं, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।