कपूरथला में सिविल अस्पताल के पास 2 नौसरबाजों ने बुजुर्ग महिला को सम्मोहित करके साढ़े 4 लाख रुपए और 15 तोले सोना लूट कर फरार हो गए। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
आरियांवाल गांव की रहने वाली पीड़ित बुजुर्ग महिला आशा रानी ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में अपनी दवाई लेने के लिए आई थी। करीब दोपहर एक बजे मेडिकल स्टोर के पास एक व्यक्ति पता पूछने आया तो उसने पता नहीं होने के बात कह दी। इसके बाद जब वह सड़क की दूसरी तरफ पहुंची तो एक महिला ने कि उक्त बाबा बहुत चमत्कारी है, वह आपका भला कर देंगे।
इसके बाद पीड़ित महिला जाने से इनकार कर दिया। तो बाबा और महिला उसके पास आए। दोनों ने बुजुर्ग महिला को बातों में लगाकर उसके पैसों को ज्यादा करने की बात कही। इस पर आशा रानी ने कहा कि उसके पास तो पैसे सिर्फ दवाई के लिए ही है तो बाबा ने महिला को उसके घर जाकर पैसे लाने की बात कही और पैसे बढ़ाने का लालच दिया।
महिला के घर पहुंच कर बाबा ने उसको अलग-अलग अलमारियों में पड़े 4.5 रुपये निकलवा कर एक लिफाफे में रखवा लिए और सोने के गहने भी निकालने के लिए भी कहा। जिस पर महिला ने बाबा से कहा कि गहने तो बैंक के लॉकर में पड़े हैं तो बाबा ने बैंक लॉकर की चाबी ले जाकर बैंक से गहने निकाल कर देने के लिए महिला को मना लिया। इसके बाद वह सभी ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक आ गए और पीड़ित महिला ने खुद अपने बैंक लॉकर से लगभग 15 तोले सोने के गहने निकाल कर उक्त बाबा तथा उसकी साथी महिला को दे दिए। जिसके बाद बाबा और महिला एक अन्य बाइक सवार के साथ मौके से फरार हो गए।