ख़बरिस्तान नेटवर्क : दीपावली के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है। ऐसे में जालंधर फायर ब्रिगड पूरी तरह अलर्ट मोड में है। आज यानी बुधवार को आग से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जालंधर में फायर ब्रिगेड की तरफ से मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान यह मॉक ड्रिल भगवान वाल्मीकि चौक से गुड़ मंडी चौक तक निकाली गई। ड्रिल का नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर संदीप ऋषि दमकल विभाग के एडीएफओ मनिंदर सिंह की अगुवाई में किया गया।
24 घंटे एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
उन्होंने बताया कि दीपावली पर पटाखों के अत्यधिक उपयोग से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपात स्थिति में कैसे तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पाया जाए, इसके लिए टीम को अभ्यास कराया गया। त्योहार के दौरान अग्निशमन विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टिव रहेगा। किसी भी आगजनी या हादसे की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर पर दें, ताकि राहत-बचाव कार्य समय पर शुरू किया जा सके।
5 फायर स्टेशन के 102 कर्मी रखेंगे ध्यान
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि आज शहर के अलग-अलग जगहों पर लोगों को सुचेत किया गया। वहीं फायर ब्रिगेड में खामियों को पूरा किया जा रहा है। शहर में 5 फायर स्टेशन जालंधर को कवर के लिए मौजूद हैं, जिसमें से एक अंडर कंस्ट्रक्शन में है। 102 कर्मी, 22 व्हीकल हैं, जिसमें से 3 व्हीकल दो दिन पहले फायर ब्रिगेड को दिए गए है। तंग बाजारों की गलियों के लिए छोटी गाड़ियां-बाइक मौजूद हैं। लंबी पाइपों का इतंजाम भी किया गया है।
पटाखा मार्किट एनओसी पर भी दिया जवाब
पटाखा मार्किट में एनओसी को लेकर कहा कि फायर ब्रिगेड और पुलिस कमिश्नर की तरफ से एनओसी दिया गया है। 2016 के कानून के तहत टेपरेरी पटाखा मार्किट को लेकर एनओसी दी गई है। दुकानदारों से अवैध कब्जे को लेकर आग्रह किया जा रहा है कि राहगीरों को त्योहारी सीजन में परेशानी का सामना ना करना पड़े।