जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से चल रही बर्फीली हवाओं के चलते पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इस सीजन में पहली बार नवांशहर में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना समेत कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई।
शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब 2.5 डिग्री नीचे जबकि अधिकतम तापमान औसत से 6.3 डिग्री कम चल रहा है। ठंड और कोहरे को देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। फिलहाल ठंड का यह दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और लुधियाना में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। वहीं फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में गंभीर शीतलहर चलने की आशंका है। इसके अलावा पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, मोहाली और मालेरकोटला में भी कहीं-कहीं घना कोहरा रहने की संभावना है।
मंगलवार को अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य रही, जबकि लुधियाना में 20 मीटर, बठिंडा में 500 मीटर, फरीदकोट में 50 मीटर और पटियाला में 40 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई। लुधियाना और पटियाला में कोल्ड-डे की स्थिति रही, जबकि गुरदासपुर में घना कोहरा दर्ज किया गया।
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल के अनुसार अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। 15 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 18 और 19 जनवरी को पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद मौसम साफ होने और धूप निकलने की उम्मीद है।