त्यौहारों के सीजन में जहां यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं ट्रेनों की देरी और रद्द होने से सफर करने वालों की परेशानी भी बढ़ गई है। अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़ा) के लिए चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस (26405/26406) का संचालन कल तक रद्द रहेगा।
ट्रेनों की देरी के क्रम में 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 8 घंटे की देरी से स्पॉट हुई, जबकि सुबह साढ़े 10 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंचने वाली 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस करीब 7 घंटे लेट होकर शाम साढ़े 5 बजे पहुंची। इसी तरह वैष्णो देवी जाने वाली 12919 मालवा एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से शाम साढ़े 7 बजे स्टेशन पहुंची।
त्यौहारों के चलते स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी
त्यौहारों के चलते स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ गई है। खासकर जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खड़े होने की भी जगह नहीं मिल रही, जिससे यात्री दरवाजों पर बैठे नजर आ रहे हैं।
कई स्पेशल ट्रेनें चलाई
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा दी जा सके।