View All Topics

विक्रेता विज्ञापन

View All Topics

खबरिस्तान नेटवर्क

3:49 PM IST

खोज आधारित विज्ञापन

खबरिस्तान नेटवर्क

स्टोरीज़ देखें

Vidya balan, Acting glory, comedy on social media, serious role in films, reason given : बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया है लेकिन विद्या को अक्सर उनके फैशन और लुक के लिए ट्रोल किया गया है फिर उन्होंने लेजेंड्री एक्ट्रेस रेखा की तरह साड़ियों को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाया और लोगों के मुंह पर ताला लगाया। हाल ही में इंटरव्यू में विद्या बालन ने अपने पर्सनल स्टाइल और साड़ियों के लिए अपने प्यार के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने साथ ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुद की खोज के दौरान सबसे बड़ी सीख के बारे में भी बताया।

कांजीवरम मेरी पसंदीदा साड़ी है (Vidya Balan)

विद्या कहती हैं कि ‘मेरे लिए फैशन एक पर्सनल स्टाइल है क्योंकि ये दर्शाता है कि हम कौन हैं? मुझे ऐसा लगता है कि हम सभी का अपना एक पर्सनल स्टाइल होता है और हम वही चुनते हैं जो हमें हम जैसा बनाता है। कांजीवरम मेरी सबसे पसंदीदा साड़ी है। जब मैं 18 साल की थी, तब मेरे माता-पिता ने मुझे मेरी पहली कांजीवरम साड़ी दिलवाई थी। मेरे हर जन्मदिन पर काफी लंबे समय तक उन्होंने ये किया भी, लेकिन जब मैंने मना किया, तब जाकर ये सिलसिला खत्म हुआ।

विद्या के ल‍िए फैशन के मायने क्या? (Vidya Balan)

”इसे बंद करने की वजह ये थी कि मुझे बहुत कम चांस मिलता है साड़ियों को रिपीट करने का। कांजीवरम पर जो काम किया होता है वो बहुत बेशकीमती होता है, वो सिर्फ अलमारी में रखने लायक नहीं होता है इसलिए जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मेरे इर्द-गिर्द जो भी लोग मौजूद होते हैं, जैसे मेरे दोस्त या कलीग्स। मैं उन सबसे पूछ लेती हूं कि जो मैंने पहना है, अगर उसमें से आप लोगों को कुछ भी चीज पसंद है तो बता दो, जिससे मैं वो उनको दे दूं और रखे-रखे खराब न हों।

सिचुएशन पर स्ट्रॉन्गली बिलीव करती हूं (Vidya Balan)

करियर और परिवार के साथ के बारे में बात करते हुए विद्या कहती हैं कि ‘मैं चाहती हूं कि ये सबको पता चले कि जब आपको सच्चे मन से कुछ चाहिए होता है तो पूरी कायनात उसे करने के लिए मिल जाती है इसलिए कायनात को अपना काम करने दो। ये मत सोचो कि कैसे होगा। हम सब सपना देखते हैं। उस सपने को तुम कैसे पूरा करोगे, इसकी चिंता मत करो। सिचुएशन ऐसी बनेंगी कि तुम्हें अपने आप उस सपने तक ले जाएंगी। मैं इस बात में बहुत स्ट्रॉन्गली बिलीव करती हूं।

फैमिली सपोर्ट से आसान हुई जर्नी (Vidya Balan)

अपने करियर के शुरुआती साल में मैंने बहुत से रिजेक्शन देखे हैं। मैं एक नॉन-फिल्म फैमिली से आई थी और मुझे नहीं पता था कि मैं कभी एक्टर बन पाऊंगी या नहीं पर एक के बाद एक चीजें होती गईं। मेरी फैमिली बहुत सपोर्टिव थी, जो मेरी सबसे बड़ी हिम्मत थी। मेरे माता-पिता, मेरी बहन, मेरा देवर और मेरे पति सिद्धार्थ एक पिलर की तरह हैं, जिसपर मैं खड़ी रहती हूं इसलिए मेरी जर्नी उन लोगों के मुकाबले आसान रही है जिनके पास फैमिली सपोर्ट नहीं है।”

भगवान तुम्हें लाए, आगे ले जाएंगे (Vidya Balan)

”दो कहानियां एक नहीं होती क्योंकि दो अलग लोग एक जैसे नहीं होते इसलिए मैं कहूंगी कि ‘अपनी जर्नी की यूनीकनेस की सराहना करें। आसान रास्ते को तलाशने की जगह अपना रास्ता खुद बनाएं। ये रास्ता कठिन लग सकता है पर मैं इस एक खूबसूरत मंत्र में बहुत मानती हूं कि भगवान तुम्हें यहां तक लाए हैं, तो वो ही तुम्हें इससे आगे भी ले जाएंगे। 

सोशल मीडिया पर फेक इमेज (Vidya Balan)

सोशल मीडिया पर अपनी इमेज को फेक बताते हुए विद्या ने कहा कि, ‘मेरी सोशल मीडिया की इमेज मेरी ऑनस्क्रीन दिखने वाली छवि से बहुत अलग है। बात ऐसी है कि मुझे कॉमेडी पसंद है पर मुझे स्क्रीन पर वो करने का मौका नहीं मिल रहा है तो मैं अपने इस शौक को पूरा करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हूं। वैसे मैं सोशल मीडिया को सीरियसली नहीं लेती। 

सोशल मीडिया पर सीरियस नहीं (Vidya Balan)

मुझे पता है ये बहुत पावरफुल मीडियम है, लेकिन इसे पावर मैं देती हूं। ये मुझे पावर नहीं देता। मैं ऐसा मानती हूं कि मेरे ऊपर कोई ताकत नहीं है। मैं हुक्म देती हूं तब ये परफॉर्म करता है। जैसे कि लोग मेरे बारे में कितना जानते हैं? ये हुक्म मैं सोशल मीडिया के जरिए देती हूं। मैं अपने पोस्ट पर किए कोई कमेंट्स भी नहीं पढ़ती हूं तो अगर आप वहां मेरे लिए कुछ अच्छा लिख रहे हैं तो भी अच्छा है और अगर आप गलत लिख रहे हैं तो भी अच्छा है।

|

|

Read this news in :

|

Also Must Read

Don't Miss These:

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : अभी सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है उससे पहले ही जंगलों से जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ आ रहे हैं। जालंधर के पास लगते गांव छोटे गोट में आज सुबह-सुबह जंगली जानवर बारहसिंघा आ गया। जिसके बाद पूरे गांव में शोर मच गया। इसके बाद सभी गांव वाले इकट्ठे हुए और […]

|

|

|

बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत पर अस्पताल का बयान आया सामने जालंधर में शुक्रवार को बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन के अंतिम संस्कार के बाद फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी किया है। पूरा पढ़ें अमेरिका ने चीन पर ठोका 100% टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते […]

|

|

|

पाकिस्तान सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर भारत से रवाना होने वाले सिख तीर्थयात्रियों से मूल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार यात्रा करने की अपील की है। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया है कि गुरुपर्व समारोह और अन्य धार्मिक त्योहार मूल नानकशाही कैलेंडर की तिथियों के अनुसार ही मनाए जाएंगे। वहीं, […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के चीनी सामान पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को वैश्विक बाजार में भारी उथल-पुथल मच गई। अमेरिकी शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई, जिसका सीधा असर दुनिया के अरबपतियों की संपत्ति पर पड़ा। एक ही दिन में दुनिया के टॉप 25 सबसे अमीर व्यक्तियों […]

|

|

|

फगवाड़ा के गांव बोहानी में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने डेयरी कर्मचारी गोलियां चला दीं। घटना सुबह करीब 7:30 से 7:45 बजे के बीच हुई जब अरुण कुमार रोज़ाना की तरह दूध बांटने निकला था। हमलावर ने लगातार 5 गोलियां दागीं चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर […]

|

|

|

ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के गवर्नगर गुलाबचंद कटारिया जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सर्वहितकारी एजुकेशन सोसायटी की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की याद में साइंस लैब बस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान गवर्नर के साथ जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु […]

|

|

|

ख़रिस्तान नेटवर्क : पंजाब में नशे के खिलाफ ‘जंग’ छेड़ने के आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच लुधियाना बस स्टैंड के बाहर का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक लड़की खुलेआम नशे की हालत में झूमती हुई और खुद को संभाल पाने में असमर्थ दिख रही […]

|

|

|

पंजाब में बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण मौसम बदल गया है। जिसके कारण सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस होने लगी है। वही अब बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार 16 अक्टूबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है। वही बीते 24 घंटों में तापमान में 0.7 […]

|

|

|

जालंधर के कपूरथला-जालंधर हाईवे पर शुक्रवार रात 10:30 बजे सिख जत्थेबंदियों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के आरोप में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। आरोप है कि एक महिला ने पिछले दो साल से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप अलमारी में बंद रख […]

|

|

|

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए 1 नवंबर 2025 से चीन से आयातित सभी उत्पादों पर 100 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम पहले से लागू टैरिफ के अलावा होगा। इसके साथ ही, अमेरिका ने सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लागू […]

सूचित रहें: हमारा ऐप डाउनलोड करें

खोज आधारित विज्ञापन

शेयर बाजार

NIFTY 50.Live - Live Chart, Live Stock Market News, Live Chart Analysis, International Charts

मौसम पूर्वानुमान​

More forecasts: 30 day forecast Orlando

आज का राशिफल

खबरिस्तान नेटवर्क