पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास शनिवार सुबह लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीबरथ ट्रेन में अचानक आग लग गई। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि ट्रेन की 19 नंबर बोगी में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जानकारी के अनुसार उस समय बोगी में लुधियाना के कई व्यापारी सफर कर रहे थे। वही हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस-रेलवे टीमें मौके पर
वही इस हादसे के बारे में जैसे ही लोको पायलट को पता लगा तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। जैसे ही ट्रेन रुकी, यात्री अपना सामान लेकर तेजी से नीचे उतरने लगे। इस दौरान अफरातफरी में कई लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। रेलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।