ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश की राजधानी दिल्ली में सांसदों के फ्लैट्स (आवास) में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। यह घटना बीडी शर्मा मार्ग स्थित सांसदों के फ्लैट्स में हुई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के काम में जुट गईं।
ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल तक पहुंची आग
बताया जा रहा है कि आग ग्राउंड फ्लोर से शुरू हुई और तेजी से पहली और दूसरी मंजिल तक फैल गई। इस इमारत की ऊपरी मंजिलों में से एक में आग लगने के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
PM मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि इस इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में किया था और यहां कई सांसद रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फायर ब्रिगेड को दोपहर 1 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेडकर्मी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।