जालंधर शहरी इकाई की ओर से सस्पेंड करने के बाद बीजेपी नेता कृष्ण लाल शर्मा ने लोकल लीडरशिप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के प्रेस नोट में कहा गया है कि श्री शर्मा हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसे बयान दे रहे थे, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे। उधर, कृष्ण लाल शर्मा ने कहा कि वह तो बीजेपी में किसी पद पर नहीं थे। वह तो संघ के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे।
कहा-पार्टी से कोई संबंध नहीं
इससे पहले जिला प्रधान सुशील शर्मा ने बताया कि प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। प्रेस नोट में ये भी बताया गया है कि अब उनकी किसी भी गतिविधि का पार्टी से कोई संबंध नहीं रहेगा। शर्मा ने फेसबुक लाईव के दौरान कहा कि – जो चाहे लिखते रहो कोई फर्क नहीं पड़ता। शर्मा ने कहा कि निकली बाहर मकानों से जंग लड़ो बेईमानों से। शर्मा ने कहा कि चाटूकार लोग संगठन में घुस गए हैं, जिन्हें संघ की रीति और नीति नहीं पता। वे संघ का संविधान बदलना चाहते हैं। मेरा काम है जो संघ को खत्म करने की बात कहेगा। जो मोदी जी के खिलाफ काम करेगा। उसके खिलाफ आवाज उठाउँगा। शर्मा ने सुशील शर्मा को भी नसीहत दी कि वह सही तरीके से काम करे।