रिश्वत मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के DIG हरचरन सिंह भुल्लर पर आप सरकार ने एक्शन लिया है। शनिवार को सरकार ने उनका सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया। CBI ने DIG भुल्लर और एजेंट कृष्नु को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्रा से 8 लाख रिश्वत लेने के मामले में पहले एजेंट कृष्नु को पकड़ा गया था। फिर CBI ने DIG को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया। कृष्नु पर DIG के लिए रिश्वत नेटवर्क चलाने का आरोप है। कृष्नु के कई सियासी लीडरों के साथ भी अच्छे कनेक्शन हैं। DIG और कृष्नु को चंडीगढ़ स्पेशल CBI कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।
घर से मिला था खजाना
डीआईजी भुल्लर की चंडीगढ़ की कोठी में 5 जगह कैश और सोना छुपा रखा था। सेक्टर-40 वाली कोठी से CBI को 7.5 करोड़ कैश मिला। 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियों को रखने के लिए टेबल छोटे पड़ गए। इसके बाद जमीन पर मैट बिछाकर नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने के लिए 3 मशीनें मंगवानी पड़ीं। इसके अलावा ढाई किलो सोना, रोलेक्स और राडो कंपनी की बेशकीमती घड़ियां, 50 प्रॉपर्टी के कागजात के अलावा बैंक लाकर की चाबियां भी मिलीं हैं। उनके घर से मिली घड़ियों में से एक की शुरुआती कीमत ही 2 से 5 लाख है।
DIG भुल्लर बोले- झूठा फंसाया
चंडीगढ़ CBI कोर्ट में पेश होने के दौरान DIG ने कहा- ‘सभी आरोप झूठे हैं, यह बात वे अदालत में साबित करेंगे। कोर्ट इंसाफ करेगा। हर चीज का जवाब देंगे। मेरे पास वो केस ही नहीं था। मैं कौन होता हूं मांगने वाला।’