ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोहाली के फेज-1 में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता गुरदीप सिंह की थार गाड़ी को अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया। देर रात स्कॉर्पियो सवार युवकों ने पहले गाड़ी पर कुल्हाड़ी से वार किए और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
सुबह टूटा शीशा देखकर सामने आया पूरा मामला
गुरदीप सिंह जब सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी थार का शीशा टूटा हुआ है। गाड़ी की डिग्गी से कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया।
गुरदीप सिंह ने तुरंत घर के बाहर लगे CCTV कैमरों की जांच की। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि देर रात कुछ युवक कुल्हाड़ी लेकर आए और गाड़ी पर लगातार वार किए। इसके तुरंत बाद उन्होंने गाड़ी पर फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही गुरदीप सिंह ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच टीम CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।