जालंधर में आज बिजली गुल रहेगी। आदमपुर 220 के.वी. अलावलपुर सब स्टेशन से संचालित 66 केवी लाइन पर नए टावर के निर्माण कार्य के चलते आदमपुर शहर और आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी।
पावरकॉम ऑफिस सब यूनिट आदमपुर के एस.डी.ओ. राज कुमार ने बताया कि रविवार, 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान आदमपुर शहर के सभी मोहल्लों के अलावा उदेसियां, चूहड़वाली, अर्जनवाल, सतोवाली, चोमो, राम नगर, कडियाना, पंडोरी, डीगरियां, कठार, राजोवाल, मंडेर, कुपुर और खुर्दपुर गांवों में बिजली नहीं रहेगी।