जालंधर के भोगपुर हाईवे पर किशनगढ़ चौक के पास आज सुबह घने कोहरे के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और संगत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान ट्रक चालक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को समय रहते नहीं देख पाया और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे सर्विस लेन पर पलट गए।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मची
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल किया।
पुलिस जांच में जुटी
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता बताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।