ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा में पंजाबी लड़की अमनप्रीत की हत्या का मामला सुलझ गया है। संगरूर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला आरोपी अमनप्रीत का ही दोस्त था और कनाडा की PR लेने के लिए ही उसने यह हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।
अमनप्रीत से शादी करना चाहता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मनप्रीत सिंह अमनप्रीत से शादी करना चाहता था। क्योंकि अमनप्रीत के पास कनाडा की सिटीजनशिप थी। इसलिए वह उससे शादी करना चाहता था। पर अमनप्रीत ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मनप्रीत ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद भारत वापिस आ गया था
मनप्रीत सिंह अमनप्रीत की हत्या करके वापिस भारत लौट आया था। जब उसका नाम उजागर हो गया और वह कत्ल केस में फंस गया तो उसने पहले सोशल मीडिया के जरिए परिवार को धमकाया। जब वे पीछे नहीं हटे तो पंजाब के संगरूर में परिवार को धमकाने के लिए हथियार लेकर घर तक पहुंच गया।
दोबारा धमकी देने पहुंचा तो पकड़ा गया
धमकी मिलने के बाद परिवार ने मनप्रीत सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दे दी। जिसके बाद संगरूर पुलिस ने उसके खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकाने का केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद वह फिर संगरूर में धमकी देने आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया।