ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना के खन्ना में पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में बदमाशों की तरफ से फायरिंग में SHO आकाश दत्त को गोली लग गई, बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। वहीं पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश के टांग पर गोली लगी है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाशों ने पुलिस को देखते की फायरिंग
खन्ना के SP पवनजीत चौधरी ने बताया कि पुलिस को ‘इरादा-ए-कत्ल’ के मामले में वांटेड अपराधी हरसिमरन सिंह मंड की इलाके में मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हरसिमरन और उसके साथी एवनजोत सिंह भंडाल भागने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोलियां पुलिस की सरकारी गाड़ी पर भी लगीं।
आरोपी पर दर्ज हैं 2 आपराधिक मामले
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की। जिसमें मुख्य आरोपी हरसिमरन सिंह मंड घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे और उसके साथी एवनजोत को दबोच लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी हरसिमरन के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।