ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के मिशिगन राज्य में बर्फीले तूफान का कहर देखने को मिला है। राज्य के इंटरस्टेट हाईवे पर बर्फीले तूफान के कारण 100 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गई। वहीं इतनी ज्यादा बर्फ पड़ रही है कि कुछ गाड़ियां सड़क से ही फिसल रही हैं। एहतियात के तौर पर हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।
हादसे में कई लोग घायल
मिशिगन स्टेट पुलिस के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि फंसे हुए वाहनों को हटाने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 30 से ज्यादा सेमी-ट्रेलर ट्रक हाईवे पर फंसे हुए हैं।
तूफान के कारण हो रहे हैं हादसे
लोगों ने बताया कि बर्फीली हवा के चलते आगे चल रही गाड़ियां भी मुश्किल से दिख रही थीं। एक ड्राइवर ने बताया कि वह 20 से 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे और किसी तरह अपनी भारी गाड़ी को रोक पाए। पीछे से लगातार टकराने की आवाजें आ रही थीं। आगे तो दिख रहा था, लेकिन पीछे क्या हो रहा है, यह साफ नजर नहीं आ रहा था। हालात काफी डरावने थे।