ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में एक बार फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 22 जनवरी से राज्य के सभी स्कूल नए समय के मुताबिक सुबह 9 खुलेंगे। नए आदेशों के अनुसार प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी दोपहर 3 बजे होगी। वहीं मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में छुट्टी का समय दोपहर 3 बजकर 20 मिनट तय किया गया है।
ठंड और कोहरे के कारण बदला गया था समय
गौरतलब है कि पंजाब में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए स्कूलों के खुलने का समय 21 जनवरी तक सुबह 10 बजे कर दिया गया था। इससे पहले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अस्थायी बदलाव लागू किया गया था।
अब मौसम में सुधार और ठंड में कमी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का समय फिर से पहले की तरह सुबह 9 बजे करने का फैसला लिया है। विभाग का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी बदलाव किया जा सकता है।