ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के वेस्ट हलके में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला बस्ती-9 इलाके से सामने आया है, जहां सन फ्लाई नामक दुकान को निशाना बनाते हुए चोर लाखों रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। दुकान की तिजौरी से 8.50 लाख रुपये चोरी हुए हैं।
दुकान कर्मचारी पर चोरी का आरोप
पीड़िता मधु गुप्ता ने बताया यह नगदी किसी ग्राहक की थी, जो दो दिन पहले दुकान पर आई थी, लेकिन वह पैसे वहीं भूल गई। जब बुधवार को दुकान खोली गई तो तिजौरी से पूरी रकम गायब थी। उनकी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी सोनू ने ही इस चोरी को अंजाम दिया है। कुछ दिन पहले सोनू उनकी कार लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बाद में अंबाला से बरामद कर लिया है।
अंबाला से लौटने पर सामने आई चोरी
पीड़िता ने बताया कि पुलिस से कार बरामद होने की सूचना मिलने के बाद वह अंबाला गई थीं। वहां से लौटने के बाद जब वह खुद दुकान पर पहुंचीं तो तिजौरी से 8.50 लाख रुपये गायब मिले। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में आरोपी कर्मचारी सोनू दुकान के ताले तोड़ते हुए और बोरी लेकर बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, नगदी चोरी के दौरान आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों की तारें भी काट दी थीं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही मामले में कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।