ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के मिनेसोटा स्टेट के कोलंबिया हाइट्स में इमिग्रेशन एजेंट्स ने 5 साल के बच्चे लियाम कोनेजो रामोस को उसके पिता के साथ हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को टेक्सास के इमिग्रेसन डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
पिता ने डर से दरवाजा खोलने से किया मना
लियाम कोनेजो की स्कूल सुपरिंटेंडेट ने बताया कि एजेंट्स ने चलती गाड़ी से बच्चे को उतारा। फिर उन्होंने उसे घर का दरवाजा खटखटाने को कहा, ताकि पता चले कि अंदर कोई है या नहीं। गिरफ्तारी के डर से पिता ने मां को दरवाजा खोलने से मना किया।
दरवाजा खोलते ही पिता-बच्चे को लिया हिरासत में
हालांकि कुछ देर बाद माता-पिता ने अपने बच्चे को घर के अंदर लाने की मंशा से दरवाजा खोला, तभी बाहर मौजूद एजेंट्स ने पिता को गिरफ्तार किया। वहीं बच्चे को घर में मौजूद दूसरे लोगों को सौंपने से इनकार कर उसे भी अपने साथ ले गए।
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मामले पर सफाई दी
वहीं अब इस मामले पर अमेरिकी वाइस प्रेजिडेंट जेडी वेंस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बच्चा सिर्फ डिटेन हुआ है, गिरफ्तार नहीं। एजेंट्स बच्चे को ठंड में छोड़ नहीं सकते थे और गैर-कानूनी व्यक्ति को गिरफ्तार करना जरूरी है।