मोहाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा पटियाला के नाभे की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का सड़क हादसा हो गया। हादसे में डीएसपी मंदीप कौर और उनके गनमैन घायल हो गए। गनमैन के सिर में चोटें आईं, जबकि डीएसपी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
डीएसपी और गनमैन हादसे में घायल
जानकारी के अनुसार, डीएसपी मंदीप कौर 31 अक्टूबर को गुजरात में एकता दिवस परेड में शामिल होने के लिए रवाना होने वाली थीं। हादसे के कारण उनकी यात्रा रोक दी गई और सुरक्षा टीम ने डीएसपी और गनमैन को तुरंत अस्पताल पहुचाया।
कुछ दिन पहले किसानों से विवाद हुआ
गौरतलब है कि यह वही डीएसपी महोदया हैं, जिनका कुछ दिन पहले किसानों से विवाद हुआ था। यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था। डीएसपी ने किसानों पर उनके साथ बदसलूकी और वर्दी खींचने का आरोप लगाया था।