दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुच गया है। शनिवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक आनंद विहार में AQI 387 रहा, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। वहीं बवाना में AQI 312 दर्ज किया गया।
बढ़ते प्रदूषण को लेकर गाजियाबाद के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. ने चिंता जताते हुए कहा कि AQI में बढ़ोतरी सीओपीडी, अस्थमा और तपेदिक जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करती है। उन्होंने बताया कि खराब हवा के कारण खांसी, बुखार, सांस फूलना और सीने में दर्द जैसे लक्षण बढ़ सकते हैं। डॉक्टर ने लोगों को बाहर निकलते समय N-95 या डबल सर्जिकल मास्क पहनने की सलाह दी है।
CPCB के मुताबिक, शनिवार सुबह 11 बजे तक दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता इस प्रकार रही — आईजीआई एयरपोर्ट (206), बुराड़ी क्रॉसिंग (272), चांदनी चौक (261), आईटीओ (274) और लोधी रोड (200)।
जाने ग्रेप के स्टेज
अच्छा: 0–50
संतोषजनक: 51–100
मध्यम: 101–200
खराब: 201–300
बहुत खराब: 301–400
गंभीर: 401 – 450
‘गंभीर प्लस : 450 – 500