ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी नई फिल्म की शूटिंग इस समय पंजाब के पटियाला शहर में कर रहे हैं। जहां शूटिंग के दौरान लोगों ने उनकी फिल्म का विरोध किया। विरोध करने वालों में ज्यादातर बाजार के दुकानदार शामिल थे। दुकानदार का कहना है कि बिना हमारी परमिशन के दुकान के बाहर बोर्ड लगाया गया है।
दुकानें खोलने से रोका गया, बोर्ड भी फाड़े
बांसा बाजार के दुकानदारों का कहना है कि पुलिस ने सुबह-सुबह 9 बजे उनकी दुकान के आगे बेरिकेडिंग कर दी। जब दुकान खोलने आए तो पुलिस वालों ने दुकान खोलने से रोक दिया गया। इसके साथ ही दुकानों के आगे उनके बोर्ड भी फाड़ दिए गए। इसका पता चला तो वह मौके पर आए और पूछा कि छत पर क्यों चढ़े हो। इस पर युवक बोले कि फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बिना परमिशन उर्दू के बोर्ड भी लगा दिए
दुकानदारों ने कहा कि उनकी परमिशन लिए बिना उनकी दुकानों के बोर्ड के ऊपर उर्दू लिखे बोर्ड लगा दिए गए। इसका कारण पूछा तो थाना कोतवाली की पुलिस ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए ये लगाए गए हैं। इसके बाद उतार दिए जाएंगे। इस पर दुकानदारों ने ऐतराज जताया। इसके बाद दिलजीत दोसांझ शूटिंग पूरी कर निकल गए।