पुलिस विभाग की एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी और सिविल ड्रेस में लोग शराब की बोतलें और मिठाई के डिब्बे आपस में बांटते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हरियाणा के चरखी दादरी से लघु सचिवालय स्थित SP ऑफिस के सामने का है।
पॉलिथीन में मिठाइयों के साथ डालकर ले गए
वीडियो में कुल 8 लोग दिखाई दे रहे हैं, जिनमें 4 पुलिस की वर्दी में और 4 सिविल ड्रेस में हैं। एक क्लिप में पुलिसकर्मी स्कॉर्पियो गाड़ी से मिठाई का बॉक्स निकालकर दूसरे के पॉलिथीन में डालता नजर आता है। वहीं, दूसरी गाड़ी टाटा पंच से एक पुलिसकर्मी शराब की बोतल निकालकर सिविल कपड़ों में व्यक्ति को देता दिखाई दे रहा है।
सिटी SHO सस्पेंड
वीडियो सामने आने के बाद DSP हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहे अन्य पुलिस कर्मचारियों और लोगों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में SHO शराब की बोतल देते दिखाई दे रहे
धीरज कुमार ने कहा, “वीडियो में SHO शराब की बोतल देते दिखाई दे रहे हैं। यह आचरण पुलिस विभाग की मर्यादा के खिलाफ है। इसलिए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।”फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि यह वीडियो कब और किसने बनाया, और इस दौरान वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों की भूमिका क्या थी।