पंजाब के कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी उपमंडल के मसीतां गांव में सरपंच के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । जिसके कारण पूरे इलाके में शोक की लहर है। शुरुआती जांच में मौत की वजह नशे की ओवरडोज बताई जा रही है। मृतक की पहचान हरमेश सिंह गोरा के 25 साल के इकलौते बेटे सुखजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
नशे का आदी था मृतक
सुखजिंदर सिंह का शव देर रात गांव के श्मशान घाट से बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वह नशे का आदी था और परिवार ने कई बार उसका नशा छुड़ाने की कोशिश की थी। पंचायत ने कुछ महीने पहले उसे नशा मुक्ति शिविर में भी भेजा था।
गांव में मातम का माहौल है, वहीं लोग क्षेत्र में बढ़ रही नशे की तस्करी को लेकर आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि सरपंच हरमेश सिंह गोरा ने कई बार पुलिस को तस्करों की जानकारी दी थी, जिसके बाद कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था, लेकिन वे बाद में जमानत पर छूट गए।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके।