जालंधर में कामेडियन कपिल शर्मा को परांठे खिलाकर फेमस हुए हार्ट अटैक परांठे वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। डीसी के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में थाना 6 में धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
हार्ट अटैक परांठे बनाने वाले बीर दविंदर सिंह ने पुलिस पर मारपीट, माँ के साथ गाली-गलौज और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दविंदर सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दिवाली की देर रात कुछ पुलिसवाले उनकी दुकान पर पहुंचे और उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। उन्हें किसी भी वक्त मरवाया जा सकता है क्योंकि पुलिस रोज परेशान करने आ जाती है। दविंदर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से न्याय की मांग की और कहा कि अब वह हिम्मत हार चुके हैं।
अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी
बीर दविंदर के मुताबिक बीती रात भी पुलिस की गाड़ियां दुकान के बाहर आईं और उनकी 60 साल की अमृतधारी मां के साथ बदसलूकी, गाली-गलौज किया। दविंदर ने कहा कि वह यूथ के लिए काम कर रहा है, रोजगार पैदा कर रहा है, लेकिन पुलिस काम नहीं करने दे रही। उसे मरवाया जा सकता है। हर दिन आकर धमकाया जाता है और दुकान बंद करवाने की कोशिश होती है। दविंदर सिंह ने दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में वह पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते और गुस्से में बात कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आऱोप लगाया।
पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप
बीर दविंदर का आरोप है कि देर रात वह रोजाना की तरह वहां पर काम कर रहे थे। इस दौरान थाना डिवीजन नंबर-6 की एक गाड़ी वहां पर पहुंची। जिसमें दो मुलाजिम और एक एएसआई गाड़ी में बैठा हुआ था। दविंदर ने कहा- उन्होंने उनकी दुकान बंद करवाने का कारण पूछा तो पुलिस द्वारा धक्का मुक्की शुरू कर दी गई और गालियां निकाली गई। पुलिस पहले भी उन्हें टारगेट कर चुकी है। इसी क्रम में दिवाली की तार भी टारगेट करने के लिए आए थे। इस दौरान मेरी माता भी भी साथ में थीं। पूरे मॉडल टाउन में कई जगह पर रेस्टोरेंट और रेहड़ी खुली होती हैं, मगर पुलिस द्वारा सिर्फ उन्हीं की रेहड़ी को टारगेट किया गया। पुलिस मुलाजिमों का कहना है कि वह सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहे थे।