जालंधर के फिल्लौर थाने के SHO भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है और उनके व्यवहार को लेकर जमकर नाराजगी जताई है।
दरअसल, एक महिला ने आयोग के समक्ष आरोप लगाया कि उसकी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने गई थी, लेकिन थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। महिला का आरोप है कि SHO भूषण कुमार ने न तो शिकायत दर्ज की और न ही मेडिकल जांच करवाने दी। उल्टा उन्होंने कहा कि लड़के को दो थप्पड़ लगाकर मामला खत्म कर देंगे।
महिला आयोग – लड़की आपकी पोती की उम्र
इस पर राज लाली ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि एक अधिकारी के रूप में इस तरह का रवैया बेहद शर्मनाक है। उन्होंने SHO को फटकार लगाते हुए कहा—जिस लड़की की उम्र 14 साल है, वह तो आपकी पोती की उम्र की है। ऐसे में इतनी छोटी बच्ची के मामले में गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरी सुनवाई के दौरान भूषण कुमार केवल निवेदन करते हुए नजर आए, जबकि महिला आयोग ने मामले की पूरी रिपोर्ट तलब कर आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।