केरल दौरे पर गईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचीं। जानकारी के मुताबिक, पत्तनमथिट्टा जिले के प्रमदम स्टेडियम में बने हेलीपैड पर जब उनका हेलिकॉप्टर लैंड हुआ तो उसका एक हिस्सा अचानक नीचे धंस गया। माना जा रहा है कि वायुसेना के हेलिकॉप्टर के भारी वजन के कारण यह घटना हुई। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बाल-बाल बचीं राष्ट्रपति
मौके पर मौजूद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने तुरंत हालात संभाल लिए। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी हेलिकॉप्टर को धंसे हिस्से से बाहर निकालने के लिए धक्का लगाते नजर आ रहे हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं। अपने केरल दौरे के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। आज वे सबरीमला मंदिर के दर्शन करेंगी और कल राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। इसके अलावा, वे वर्कला के शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन भी करेंगी।
केरल दौरा 24 अक्टूबर को समाप्त होगा
राष्ट्रपति कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75वें वर्षगांठ समापन समारोह और एर्णाकुलम के सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी। इन कार्यक्रमों के साथ उनका केरल दौरा 24 अक्टूबर को समाप्त होगा।