जालंधर में आज अलग अलग डिवीजनों के अधीन आने वाले क्षेत्रों में पैट्रोलिंग करवाई जाएगी और अगले सप्ताह तक मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।132 के.वी. चिल्ड्रन पार्क सब-स्टेशन के 11 के.वी. लाजपत नगर फीडर के तहत आने वाले जिमखाना क्लब, लाजपत नगर/मार्केट व आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इस दौरान 66 के.वी. टी.वी. सेंटर से चलने वाले 11 के.वी. न्यू अशोक नगर फीडर के अंतर्गत तेज मोहन नगर (नंबर 1 से 7), अड्डा बस्ती शेख, मनजीत नगर, चिट्टा स्कूल, तरखाना मोहल्ला व आसपास के इलाकों में सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इसके साथ ही अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलने वाले 11 के.वी. गीता मंदिर फीडर के अधीन ज्योति नगर, इंकम टैक्स कॉलोनी, सत करतार नगर, न्यू जवाहर नगर, शंकर गार्डन, रिशी नगर में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
वहीं बबरीक चौक सब-स्टेशन से जुड़े 11 के.वी. बस्ती दानिशमंदा फीडर की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी, जिससे एंकलेव बस्ती दानिशमंदा, मार्केट, रसीला नगर, गाखला रोड व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।